काम ना मिलने पर अमिताभ बच्चन को बेचनी पड़ी अपनी बड़ी कार, खुद शेयर किया बदहाली का किस्सा

img

नई दिल्ली ।। केबीसी के मंच पर कंटेस्टेंट के किस्से तो दर्शक खूब सुनते हैं । कभी-कभी कंटेस्टेंट की बातें सुन अमिताभ बच्चन भी अपनी जिंदगी के कुछ पल याद कर लेते हैं । हाल ही में टेलीकास्ट हुए शो में कंटेस्टेंट के सामने सवाल आया कि मारुति सुजुकी का पहला मॉडल कौन सा था ।

इस सवाल के जवाब के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा शेयर किया था । उन्होंने कहा, ‘मारुति सुजुकी का पहला मॉडल ‘मारुति 800′ था । 1983 में यह मॉडल लॉन्च किया गया था ।’ फिर अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या आपने ये मॉडल खरीदा था ।

पढ़िए- ‘मैं भी हूं साजिद खान की शिकार, देखना चाहता था मेरा बेपर्दा जिस्म’

बिग बी आगे कहते हैं, ‘मुझे शुरू से ही कार चलाने का बहुत शौक था । मुझे कार चलाने के सपने भी आते थे । जब फिल्मों में तरक्की हुई तो मेरे पास एक बड़ी लंबी-चौड़ी कार हुआ करती थी । फिर बाद में थोड़ी परिस्थितियां खराब हो गईं लेकिन गाड़ी चलाने का शौक नहीं गया ।’

‘मेरे पास जो बड़ी गाड़ी थी उसे बेचना पड़ गया । फिर हमने मारुति 800 खरीद ली । हमें उसे चलाने में बड़ा आनंद आता था । जब उसमें बैठकर जाते थे तो कोई पहचानता ही नहीं था । जब कलाकार खुद ही अपनी पहचान छिपाना चाहते हैं तो ऐसा ही करते हैं ।’

अमिताभ ने राजेश खन्ना के बारे में भी एक किस्सा शेयर किया । उन्होंने बताया, ‘राजेश खन्ना बहुत बड़े सुपरस्टार थे । उनके साथ हमने कई फिल्मों में काम किया है। उनके पास हेल्ड गाड़ी थी । वो उसी से शूटिंग पर आया करते थे। वो उस छोटी सी गाड़ी में आते थे तो हमें भी लगता था कि हमें भी ऐसी ही गाड़ी लेनी चाहिए ।’

फोटो- फाइल

Related News