
डेस्क ।। बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए लोग उनके जन्म लेते ही अच्छी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी लेने की प्लानिंग करने में लग जाते हैं। तरह-तरह की पॉलिसी को देखते है,और समझ नहीं पाते है कि कौन-सी पॉलिसी सही रहेगी।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की एक ऐसी पाॉलिसी के बारे में जो इस दिवाली पर आपकी बेटी के लिए एक परफेक्ट फाइनेंशियल गिफ्ट साबित हो सकती है। एलआईसी ने यह प्लान बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाया है। आप एलआईसी का यह प्लान सिर्फ आप 75 रुपए रोज बचा कर शुरू कर सकते हैं। फिर आपकी बेटी के 21 साल के होने के बाद आपको 11 लाख रुपए मिलेंगे।
पढ़िए- जानिए कितने रुपए में देख पाएंगे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का नज़ारा, Online बुकिंग भी Available
एलआईसी के प्लान 833, जीवन लक्ष्य के तहत आपको 18 साल तक 75 रुपए रोज जमा करने होंगे। फिर आपकी बेटी के 21 साल पूरे होने के बाद आपको 11 लाख रुपए मिलेंगे। इस प्लान में तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है। साथ ही इस प्लान को बच्ची के जन्म के कुछ दिनो बाद ही लेना पड़ता है। इतना ही नहीं इस प्लान के तहत आपको कई फायदे भी मिलेंगे। ये पॉलिसी आपकी बेटी को भविष्य में आने वाले अनचाहे फाइनेंसियल खतरे से भी बचाएगी
एलआईसी के इस प्लान के तहत बेटी के पिता के नहीं रहने पर या असमायिक मृत्यु होने पर किस्त नहीं जमा करनी पड़ेगी। साथ ही बच्ची के 21 साल पूरे होने पर उसे और उसके परिवार को पैसे मिल जाएंगे। इतना ही नहीं अगर बेटी के पिता की सामान्य तौर पर मौत हो जाती है तो परिवार को पर तत्काल रूप से 5 लाख दिए जाने का प्रावधान है। पिता की दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपए तक मिलेंगे औऱ विवाह के लिए 11.50 लाख रुपए।
अगर आप 10,000 रुपए हर महीने इस प्लान के तहत जमा करते हैं तो 21 साल के बाद आपकी बेटी को 52.50 लाख रुपए मिलेंगे। अगर आप भी अपने बेटी के भभविष्य को लेकर चिंतित हैं तो इस प्लान से आप आपनी बेटी का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।
फोटो- रचनात्मक
--Advertisement--