
डेस्क ।। सैंट्रो के बाद अब मारूति सुजुकी भी अपनी पापुलर और सक्सेसफुल कार swift को दोबारा लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि, ये अवतार स्विफ्ट का स्पोर्टी वर्जन है जिसे बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जायेगा। पिछले ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसे शोकेस किया था और खबर है कि अगले साल मार्च तक swift rs को बाजार में बिक्री के लिए पेश कर दिया जाएगा।
डिजाइन की बात करें तो नई स्विफ्ट आरएस में आकर्षक स्पोर्टी बम्पर, साइड स्कर्ट, रूफ माउंटेड स्पॉयलर का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा इस कार में कंपनी आकर्षक ग्राफिक्स डिजाइन का भी इस्तेमाल करेगी जो कि कार को खास स्पोर्टी लुक प्रदान करेगी।
पढ़िए- Diwal 2018- इस वजह से मनाई जाती है दिवाली, बादशाह जहांगीर के साथ सिख धर्म की है महत्वपूर्ण कहानी
पॉवर और स्पेसीफिकेशन-नई स्विफ्ट आरएस में कंपनी 998 सीसी की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज इंजन का इस्तेमाल करेगी। जो कि कार को 101 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इसके अलावा इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स को भी शामिल किया जायेगा। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी।बेहतरीन सस्पेंशन किसी भी ड्राइविंग कंडीशन में आपको बेहतरीन और आरामदेह सफर प्रदान करते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। भारतीय ग्राहक अब हाई परफार्मेंस हैचबैक कारों की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी स्पोर्ट हैचबैक कार टिएगो जेटीपी को पेश किया था मारुति की नई स्विफ्ट आरएस इस कार की निकटतम प्रतिद्वंदी होगी। जानकारों का मानना है कि नई स्विफ्ट आरएस टाटा टिएगो के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी। भारतीय बाजार में टाटा टिएगो जेटीपी की कीमत 6.39 लाख रुपये है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी नई स्विफ्ट आरएस में कुछ कॉस्मेटिक फेरबदल कर इसे भारतीय बाजार में पेश करेगी.
गौरतलब हो कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में पहले से ही बलेनो आरएस की सफलतापूर्वक बिक्री कर रही है। मारुति की ये कार देश में बेहतरीन परफार्मेंस दे रही है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--