बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी, देखे रिजल्ट

img
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज यानि 20 जून 2018 को जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इस बार रिजल्ट को लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है। 12वीं के बाद अब 10वीं की मेधा सूची तैयार कर टॉपर छात्रों की कॉपी की दोबारा जांच की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 टॉपर्स की कॉपी शनिवार को दोबारा जांची गई है। सिर्फ इतना ही नहीं बोर्ड ने रविवार को सभी 25 टॉपर्स की कॉपी जांचने के बाद फिजिकल रूप से वेरिफिकेशन के लिए भी बुलाया था।

Image result for Bihar Board 10th result 2018 : आज जारी होगा रिजल्ट

खबर है कि बिहार बोर्ड की ओर से किए जा रहे टॉपर्स के वेरिफिकेशन में शामिल न होने वाले छात्रों का रिजल्ट रोका जा सकता है। इसका कारण है कि 12वीं की मेधा सूची में शामिल कई छात्रों के वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट रोक दिया गया था। इसमें कई छात्र बोर्ड द्वारा निर्धारित वेरिफिकेशन की तिथि में शामिल नहीं हो पाए थे। बोर्ड ने 10वीं के टॉपर छात्रों को स्पष्ट कर दिया है कि वेरिफिकेशन में शामिल होने के बाद ही उन्हें रिजल्ट मिलेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि मेधा सूची में शामिल होने के पहले छात्र का वेरिफिकेशन जरूरी है। छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए आना अनिवार्य है। इसके लिए बोर्ड सारी सुविधाएं देता है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • सबसे पहले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर लॉगइन करें
  • इसके बाद होमपेज पर 10th result के लिंक पर क्लिक करें
  • जरूरी जानकारी भरें
  • आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
Related News