योगी सरकार पर चला हाई कोर्ट का डंडा, 6 हफ्तों में मांगा जवाब

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। मुख्यमंत्री योगी के गढ़ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई मासूम बच्चों की मौत का मामला अब हाई कोर्ट में पहुंच चुका है। इलाहाबाद के उच्च न्यायलय में इस मामले के दाखिल कर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए योगी सरकार से 6 हफ्तों में जवाब मांगा है कि आखिर मासूमें की मौत कैसे हुई?

CM योगी की छवि खराब कर रहे हैं UPSIDC के MD रणवीर प्रसाद

इलाहाबाद सुप्रीम कोर्ट के लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को 06 सप्ताह में विस्तार से जवाब देने का आदेश देते हुए 09 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तरीख तय की है।

यह फरमान जज विक्रम नाथ और दया शंकर तिवारी की बेंच ने नूतन और रज्य सरकार के महाधिवक्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिवक्ता संजय भसीन को सुनने के बाद दिया है।

गोरखपुर में DM के बाद अब ADM प्रशासन पर गिरी गाज, राजस्व परिषद भेजे गए

सुनवाई के समय महाधिवक्ता सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना में सभी जरूरी कदम उठा रही है और मुख्य सचिव की रिपोर्ट आने के बाद ही सभी कार्यवाई की जाएगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7111

VIDEO : Óñ¼ÓÑëÓñ© Óñ¿ÓÑç ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ£Óñ¿ÓÑìÓñ«ÓñªÓñ┐Óñ¿ Óñ¬Óñ░ Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ©Óñ╣ÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«ÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ¼ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ¥ ÓñöÓñ░ ÓñûÓÑÇÓñéÓñÜÓñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥ Óñ©Óñ¥ÓÑ£ÓÑÇ, Óñ½Óñ┐Óñ░…

 

Related News