रात को कब्र से आती थी ठक-ठक की आवाज, फिर एक दिन कब्र हो गई खाली और हाल देखकर लोगों को नहीं हुआ यकीन…

img

अजब-गजब ।। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सभी को चौंका देने वाला एक वाक्या सामने आया। यहां पर मेंढर तहसील स्थित कसाब अढ़ी गांव के कब्रिस्तान से शुक्रवार को एक युवक का शव कब्र से बाहर निकालने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट राहुल यादव ने दिया। इस युवक को आठ माह पहले कब्र में दफनाया गया था। शुक्रवार को डीएनए सैंपल लेने के बाद इसे वापस कब्र में दफना दिया गया।

शव की पहचान के लिए की गई इस कार्रवाई की वजह यह थी कि आठ माह पहले इस कब्र में जिस युवक को दफना दिया गया था, वह बीते माह अपने घर वापस लौट आया था। सात माह पहले जिस युवक की मौत हो चुकी थी, उसे जिंदा देखकर न केवल परिजन बल्कि पुलिस भी चकरा गई।

पढ़िए- हर रात कब्रिस्तान जाता था बच्चा, जब लोगों ने कारण पूछा तो दिया ऐसा जवाब कि सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी पहले कसाब अढ़ी गांव निवासी नजामदीन का बेटा मोहम्मद मुजमिल नौकरी की तलाश में घर से चला गया था। उसके जाने के बाद घरवालों को उसका कोई अता-पता ही नहीं मिला और कई माह गुजर जाने के बावजूद कोई संपर्क नहीं हो सका। इस साल मार्च में जम्मू रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। रेलवे पुलिस ने इसकी पहचान कराने के लिए अखबारों में फोटो सहित विज्ञापन निकलवाया।

फोटो- फाइल

Related News