OMG!! इस अद्भुत पेड़ पर लगते हैं 40 तरह के फल, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

img

अजब-गजब ।। आज हम आपको एक ऐसी सच्चाई से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिस पर किसी को भी विश्वास नहीं हो सकता, लेकिन ये सौ फीसदी सच है। आमतौर हम जानते हैं कि एक पेड़ (Tree) पर एक ही तरह का फल लग सकता है, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां एक ही पेड़ (Tree) पर 40 तरह के फल लगते हैं। हैरान कर देने वाला यह पौधा तैयार किया है अमेरिका में एक विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर ने।

इस अद्भुत पौधा ‘ट्री ऑफ 40’ नाम से फेमस है। इसमें बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन जैसे कई फल लगते हैं। इस अनोखे पेड़ (Tree) की कीमत आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘ट्री ऑफ 40’ की कीमत करीब 19 लाख रुपए है।

पढ़िए-अपनी गर्लफ्रेंड को देते रहो ये चीजें, हमेशा आपके लिए रहेंगी पागल

अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सैम वॉन ऐकेन इस अद्भुत पेड़ (Tree) के जनक हैं। इस पेड़ (Tree) को विकसित करने के लिए उन्होंने विज्ञान का सहारा लिया है। उन्होंने इस काम की शुरुआत साल 2008 में की थी, जब उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य कृषि प्रयोग में एक बगीचे को देखा, जिसमें 200 तरह के बेर और खुबानी के पौधे थे।

दरअसल, वो गार्डन धन की कमी से बंद होने वाला था, जिसमें कई प्राचीन और दुर्गम पौधों की प्रजातियां भी थीं। चूंकि प्रोफेसर वॉन का जन्म खेती से संबंधित परिवार में हुआ था, इसलिए उनकी दिलचस्पी भी खेती-बाड़ी में खूब थी। उन्होंने इस बगीचे को लीज पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से उन्होंने ‘ट्री ऑफ 40’ जैसे अद्भुत पेड़ (Tree) को उगाने में सफलता हासिल की।

ग्राफ्टिंग तकनीक के अंतर्गत पेड़ तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ (Tree) की एक टहनी कली सहित काटकर अलग कर ली जाती है। इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ (Tree) में छेद करके लगा दिया जाता है। इसके बाद जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दी जाती है। इसके बाद टहनी धीरे–धीरे मुख्य पेड़ (Tree) से जुड़ जाती है और उसमें फल–फूल आने लगते हैं।

फोटो- फाइल

Related News