लखनऊ।। आज सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली थानाक्षेत्र के सकरताली निवासी बडे पिताजी स्व दामोदर शर्मा के लडके लगभग 48 वर्षिय नवलनाथ शर्मा उर्फ पांचू की आज पंखा का तार ठीक करते समय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। भाजपा नेता व जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत द्वारा सोशल मीडिया पर दी जानकारी के मुताबिक बिजली की चपेट में आने के बाद नवलनाथ की मृत्यु हो गयी।
www.upkiran.org
नवलनाथ एक निहायत ही सीधे और विनम्र इंसान थे। अचानक हुई उनकी मृत्यु से पुरा गाँव दुखी है। बताया जा रहा है कि नवलनाथ की पत्नी भी पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही है जो सुबह अपना ईलाज करवाने और दवा लेने मऊ गयी हुई थीं।
इस केन्द्रीय मंत्री ने कहा-मैं जन्म से नहीं लेकिन शिक्षा, संस्कारों से विश्वकर्मा अवश्य हूँ
वहां उनका ऑपरेशन होना था लेकिन घटना की जानकारी होते ही वो वापस लौट आई। जानकारी के मुताबिक शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा।
_1559593974_100x75.jpg)
_1611839010_100x75.jpg)

_334224204_100x75.jpg)
_1565262486_100x75.jpg)