टीम इंडिया से हुई 5 बड़ी गलतियां, 5वीं गलती नहीं होती तो तीसरे दिन ही जीत सकता था भारत

img

उत्तराखंड ।। तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन के अंतिम समय में भारतीय टीम की जो दुर्गति हुई, उसके पीछे कई गलतियां हुई। खासकर पाँचवीं गलती सबसे बड़ी रही, जो ना होती तो भारत तीसरे दिन ही इस मैच को जीत सकता था।

1.हनुमा दुबारा हुए फेल

पहली पारी में हनुमा शॉट पिच की गेंद पर आउट हुए और दूसरी पारी में भी उसी तरह के गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस वे अपनी गलती को दोहराते हुए नजर आए।

पढ़िए- गेंदबाज़ जॉनसन ने फिर से कोहली पर किया हमला, इस्तेमाल किया अपमानजनक शब्द

2.पुजारा हुए फ्लॉप

पहली पारी में पुजारा शतक लगाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 2 ही गेंद खेल सके और पेट कमीन्स की गेंद पर मार्कस हैरिस को कैच थमा बैठे।

3.विराट नहीं खोल सके अपना खाता

पुजारा के बाद जब विराट बल्लेबाजी करने आए तो वे पुजारा की तरह शॉर्ट लेग पर आउट हो गए। वे 2 गेंद खेले, पर अपना खाता नहीं खोल सके।

4.रहाणे ने नहीं दिखाया धैर्य

जब विराट और पुजारा जल्दी आउट हो गए, तब रहाणे बल्लेबाजी करने आए। लेकिन 2 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट चले और पेन को साधारण-सा कैच दे बैठे।

5.विराट की कप्तानी निर्णय

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 151 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जिससे भारत को 292 रनों का विशाल बढ़त मिली। इसके बावजूद विराट ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित किया, क्योंकि पिच गेंदबाजी के उपयुक्त हो चुकी थी।

फोटो- फाइल

Related News