लखनऊ ।। परिवहन विभाग ने शनिवार को प्रदेश भर के दो दर्जन से अधिक एआरटीओ (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) के कार्यक्षेत्र बदल दिए। संतकबीर नगर में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला को लखनऊ में विस्तार पटल क्षेत्र में हेड बनाया गया है।
इसके साथ ही शाहजहांपुर में तैनात सहायक संभागीय अधिकारी अनिल कुमार सिंह को प्रवर्तन दल प्रथम लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक संभागीय अधिकारी प्रशासन एटा को सहायक संभागीय अधिकारी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।
वाराणसी में तैनात एआरटीओ अनिल कुमार सिंह को एआरटीओ प्रशासन सोनभद्र की जिम्मेदारी दी गई है। सोनभद्र में तैनात रहे एआरटीओ अरुण कुमार राय को एआरटीओ तृतीय दल वाराणसी भेजा गया है। मुख्यालय में तैनात एआरटीओ सुधेश तिवारी को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मुख्यालय पद के सापेक्ष तैनात किया गया है।
सहारनपुर में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष चंद्र राजपूत को परिवहन आयुक्त कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। मेरठ में एआरटीओ प्रवर्तन लाला राम को इसी पद पर हाथरस भेजा गया है। हाथरस में तैनात रहे एआरटीओ प्रशासन उदय राम को एआरटीओ प्राविधिक आगरा परिक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। गाजीपुर में तैनात एआरटीओ विनय कुमार सिंह को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन लखीमपुर में तैनात किया गया। कासगंज में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल को एआरटीओ प्रवर्तन बुलंद शहर की जिम्मेदारी दी गई। सुल्तानपुर में एआरटीओ प्रवर्तन राजमणि शर्मा को लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
सुल्तानपुर में एआरटीओ प्रशासन लाल बहादुर सिंह को इलाहाबाद भेजा गया है। अम्बेडकर नगर में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन अशोक कुमार को एआरटीओ प्रवर्तन बहराइच तैनात किया गया है। आगरा में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन हेम चंद्र गौतम को प्रवर्तन मथुरा की जिम्मेदारी दी गई। इलाहाबाद एआरटीओ प्रवर्तन आरके सरोज को चंदौली भेजा गया है। मऊ में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन श्याम लाल को वाराणसी भेजा गया।
हमीरपुर के एआरटीओ प्रवर्तन को मोहम्मद अजीम को इटावा भेजा गया। शामली के एआरटीओ प्रवर्तन मो. कय्यूम को बुलंदशहर भेजा गया। बुलंदशहर के एआरटीओ सुरेंद्र सिंह को मुजफ्फरनगर, बहराइच के एआरटीओ प्रवर्तन कैलाश नाथ सिंह को अम्बेडकर नगर, फर्रुखाबाद के ज्ञान मोहन को गौतमबुद्ध नगर, बांदा को वीरेंद्र सिंह को बहराइच, परिवहन मुख्यालय पर तैनात माला बाजपेई को सुल्तानपुर, सीतापुर में तैनात श्वेता वर्मा को मेरठ, मेरठ में तैनात एआरटीओ प्रशासन रंजीत सिंह को उसी जिले में प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई। कौशांबी के एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ला को इलाहाबाद में प्रवर्तन ओर एटा के आरसी भारती को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवहन मुख्यालय लखनऊ संबंद्ध किया गया है।
PIC:FILE
YOU MAY READ:
http://farkindia.org/defeat-modi-in-varanasi-this-woman-become-close-to-akhilesh/
--Advertisement--