चमकी बुखार में नया फैक्टर आया सामने, बच्चों की मौत पर बड़ा खुलासा, जानिए पूरी सच्चाई

img

बिहार ।। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राज्य में चमकी बुखार मौत का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस जानलेवा बीमारी से पूरे प्रदेश में अब तक 138 बच्चों की मौत हो गई हैं, जिनमें अकेले मुजफ्फपुर जनपद में 112 बच्चों की मौत हुई हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि मरने वालों में 80 प्रतिशत बच्चियां हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 129 बच्चों की मौत हुई हैं, इनमें 85 बच्चियां हैं। पिछले 3 दिनों के आंकड़ा को देखें तो 45 मृत बच्चों में 27 बच्चियां शामिल थीं। SKMCH के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने बताया कि अब भी 372 बच्चे गंभीर हैं, जिनका उपचार चल रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि 57 बच्चों को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।

पड़िए-मोदी सरकार का ऐलान, दस गुना अधिक कटेगा चालान, वाहन स्वामी के खिलाफ होगा केस

चमकी बुखार से सबसे अधिक प्रभावित जिला मुजफ्फरपुर है। इस खतरनाक बीमारी से जिले में अब तक 112 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिनमें SKMCH में 93 और केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हुई हैं। इसके अलावा सूबे के कई जनपदों में ये बीमारी धीरे-धीरे अपने पांव पसारती जा रही है।

फोटो- फाइल

Related News