रामविलास पासवान के एक बयान से मचा सियासी भूचाल, अब होने लगी है इस बात की चर्चा…

img

नई दिल्ली ।। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि नीतीश बिहार में एनडीए का चेहरा हैं लेकिन जब तक BJP चाहेगी। पासवान ने एक साक्षात्कार में यह बात कही। पासवान का यह कथन इस बात की ओर संकेत है कि बिहार में नीतीश BJP की कृपा से मुख्यमंत्री हैं।

उधर सुशील मोदी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर रखते हुए ट्वीट में कहा ‘जैसे संसदीय चुनाव से पहले विरोधी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं दे पाये, उसी तरह महागठबंधन बिहार में नीतीश कुमार का विकल्प नहीं दे पाएगा और एनडीए विधानसभा चुनाव में संसदीय चुनाव की सफलता को शानदार आंकड़ों के साथ दोहराएगा।’

पढ़िए-टिकट के लिए सांसदों के फर्जी पत्रों से परेशान रेल मंत्रालय, बदले नियम

मोदी ने कहा’इस साल के संसदीय चुनाव में बिहार की 40 में से केवल एक सीट जीत पाने के बाद महागठबंधन कई सप्ताह तक सदमे में रहा। खुद को दिलासा देने के लिए इसने कुछ दिन ईवीएम को कोसा। राजद ने ईवीएम के विरूद्ध आंदोलन करने की घोषणा भी की, जो हवा में रह गई।’ मोदी के ट्वीट से साफ़ है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए पासवान के ‘संकेत’ को दरकिनार कर दिया है।

फोटो- फाइल

Related News