नई दिल्ली ।। राज्यसभा चुनाव की शुक्रवार को तारीख पक्की होने के बाद Aam Aadmi Party में हलचल शुरू हो गई है। पार्टी नेता अपने नए तरीकों से राज्यसभा में जाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
Aam Aadmi Party के राजनीतिक मामलों की कमेटी (PAC) ही राज्यसभा के उम्मीदवारों का नाम तय करेगी। PAC की बैठक अगले हफ्ते हो सकती है। Aam Aadmi Party के नेताओं की मानें तो 3 में से 1 सीट पर महिला उम्मीदवार को खड़ा करने की उम्मीद है। पार्टी से बाहर के लोगों को राज्यसभा में भेजने का मामला ठंडा पड़ गया है।
पढ़िए- भीख मांग रहा ये भिखारी निकला तमिलनाडु का करोड़पति Business-man, ऐसे हुआ खुलासा
अगर रघुराम राजन मान जाते तो Aam Aadmi Party राज्यसभा की बाकी दोनों सीटों के लिए भी इसी तरह के लोगों की तलाश करती। राज्यसभा के लिए पार्टी में मची अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए ऐसा कदम उठाया गया था। ‘आप’ नेतृत्व ने राजनीति में सक्रिय लोगों को राज्यसभा की दौड़ से बाहर रखने के लिए गुपचुप तैयारी की थी। बाद में जब राजन ने मना कर दिया तो पार्टी ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
फिलहाल ‘आप’ की PAC में सीएम एवं पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, अतिशी मार्लेना, साधु सिंह, गोपाल राय और दुर्गेश पाठक हैं। पंकज गुप्ता और दीपक वाजपेयी भी पीएसी के पदेन सदस्य हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि संजय सिंह, आशुतोष, दिलीप पांडे और दुर्गेश पाठक भी राज्यसभा के लिए प्रबल दावेदार हैं। कुमार विश्वास के नाम पर कोई नहीं बोला।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--