img

उत्तर प्रदेश ।। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रामपुर से सपा सांसद आज़म खान का बचाव किया है। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर मुलायम ने कहा कि आज़म खान के विरूद्ध गलत तरीके से केस दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि आज़म खान ने पूरी ज़िंदगी मेहनत की और चंदे से जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया।

पढ़िए- योगी सरकार का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात हुए इन अफसरों का तबादले

आपको बता दें कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। उनके ऊपर भू-माफिया का टैग लग चुका है और इसके साथ ही उनके विरूद्ध 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अब उनके बचाव में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह उतरें हैं।

फोटो- फाइल