रांची।। तेजस्वी यादव ने अपने पिता राजद सुप्रीमो प्रमुख लालू प्रसाद यादव से रांची के होटवार
जेल में मुलाकात की। मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये।
तेजस्वी यादव के जेल जाने के बाद पहली बार छोटे बेटे तेजस्वी यादव मिलने के लिये जेल पहुंचे।
उनके साथ RJD के कई नेता भी मौजूद थे।
www.upkiran.org
तेजस्वी यादव ने जेल प्रशासन पर भेद-भाव का आरोप लगाते हुये कहा कि कि जेल की सारी
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उन्हें मात्र तीन से पांच मिनट का समय मिलने के लिये
दिया गया। उन्होंने पिता लालू यादव से हाल-चाल पूछा। तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू
यादव कई तरह की शारीरिक परेशानियों से जुझ रहे हैं। ऐसे में वो दवाइयां समय पर ले रहे हैं
कि नहीं, इसकी चिंता बनी रहती है। इस मुलाकात के बाद लालू यादव डोरंडा और दुमका
कोषागार मामले में CBI कोर्ट में पेश हुये।
राजद प्रमुख लालू यादव ने मीडिया पर कसा तंज, कहा थूकत बानी…
पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुताबिक जेल-प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। सारे नियमों का पालन करने के बावजूद उन्हें बहुत कम वक्त मुलाकात के लिए दिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 15 दिन बाद फिर मिलने के लिये आएंगे। 23 दिसंबर को जब लालू यादव दोषी करार दिये गये थे, तब तेजस्वी उनके साथ आये थे। उसके बाद वे आज मिलने के लिये आये थे।
लालू यादव ने लिखा देशवासियों को ये मार्मिक लेटर, एक बार जरूर पढ़िए
तेजस्वी ने कहा कि वह महागठबंधन की राह को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रति झारखंड के क्षेत्रीय दलों का रुख सकारात्मक है। राजद प्रमुख लालू यादव की इस मसले पर सभी संबंधित दलों के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत हो चुकी है। झारखंड में प्रस्तावित निकाय चुनाव के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर आरजेडी चुनाव में जोर-शोर से शिरकत करेगा। उन्होने कहा कि झारखंड में भी संगठन को धारदार बनाये जाने की कवायद तेज कर दी गई है। प्रदेश राजद की नई कमेटी इसमें लगातार काम में जुटी है।
--Advertisement--