मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने माता-पिता से पूछा- मेरी बल्लेबाजी कैसी लगी, तो मिला ये जवाब

img

नई दिल्ली ।। IPL 2019 का 52वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और KKR के बीच मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 65 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 12 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच ख़त्म होने के बाद शुभमन गिल ने अपने पापा और मम्मी से कुछ खास बातें की। क्या थी वह बातचीत ? आइए जानते हैं विस्तार से :-

पढि़ए-प्लेऑफ से बाहर होने के बाद छलका अश्विन का दर्द, गेल-राहुल के बारे में कह दी बड़ी बात

शुभमन ने अपने पापा से सवाल पूछा पापा आज के मैच में आपको मेरी बल्लेबाजी कैसी लगी। इसके जवाब में शुभमन के पापा ने कहा मुझे काफी अच्छा लगा। तुमने अपने घरेलु मैदान पर काफी अच्छा किया और मैं बेहद खुश हूं। इसके आगे शुभमन ने अपने पापा से फिर से पूछा, लोग मुझे बता रहे हैं कि आपने काफी अलग तरीके से जश्न मनाया था। आपने क्या किया था ? इसके बाद शुभमन के पापा ने जवाब देते हुए कहा मैंने भांगड़ा डांस किया था।

इसके आगे शुभमन की मम्मी ने शुभमन से पूछा, क्या आपने अपने पापा को डांस करते हुए देखा था। इसके जवाब में शुभमन गिल ने मुस्कुराते हुए कहा नहीं मैंने नहीं देखा। इसके आगे शुभमन ने फिर से अपने पापा से पूछा क्या आप मेरी बल्लेबाजी के दौरान नर्वस महसूस कर रहे थे। इसके जवाब में उनके पापा ने कहा हां मैं थोड़ा बहुत नर्वस फील कर रहा था। परंतु मुझे इस बात का पता था कि तुम इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करोगे, क्योंकि यह तुम्हारा होम ग्राउंड है।

बता दें कि कोलकाता को मिली इस जीत के बाद कोलकाता की टीम की उम्मीदें प्लेऑफ के लिए अभी भी बरकरार है। जबकि रविचंद्रन अश्विन की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें समाप्त हो गई है।

फोटोः फाइल

Related News