RBI के बाद अब SBI ने दिया बड़ा तोहफा, अब सस्ती होगी आपकी…

img

नेशनल डेस्क ।। RBI द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कटौती किए जाने के एक दिन बाद ही देश के सबसे बड़े बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के SBI ने 30 लाख रुपए तक के सभी होम लोन (गृह ऋण) पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की हैं।

SBI के ग्राहकों की अब 30 लाख रुपए तक के होम लोन की EMI पर 96 रुपए की बचत होगी। बैंक ने कहा, ‘रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत पश्चात हमने सबसे पहले बैंक हैं जिसने 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है।’

पढ़िए- अभी अपनी बीवी के नाम से भरे ये फॉर्म, पत्नी के बैंक अकाउंट में 40 लाख रुपए डालेगी भारत सरकार

बैंक ने कहा है कि उसने कम और मध्यम आयवर्ग के लोगों के फायदे को ध्यान में रख कर यह निर्णय किया है। ये नई दरें शुक्रवार 8 फरवरी 2019 से प्रभावी मानी जाएगी। SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक के नाते वह ग्राहकों के हित को सबसे आगे रखते हैं।

RBI ने गुरुवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो रेट 0।25 फीसदी घटाया था, जिसके बाद रेपो रेट 6.50 से घटकर 6.25 फीसदी हो गई। आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि बैंक होम लोन पर ब्याज दरें कम करेंगे।

बैंक की नई दरे लागू होने के बाद EMI 96 रूपये कम हो जाएगी। अभी तक 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर EMI 26,607 रुपए होती थी जो अब 96 रूपये घटकर 26,511 रुपए रह जाएगी। नई दरें लागू होने के बाद 25 लाख के लोन पर EMI में 80 रुपए का फायदा होगा। माना जा रहा है कि SBI के बाद अब अन्‍य बैंक भी अपने होम लोन की दरों में कटौती कर सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News