नई दिल्ली ।। कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के बीच नाक की लड़ाई बन गई हैं। तो वहीं कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें कि दोनों दलों की तरफ से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा होने से पहले ही चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। इन चुनावों में दोनों दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रचार करने उतर रहे हैं।
पढ़िए- पूर्व सीएम अखिलेश यादव लोकप्रियता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हैं काफी आगे
तो वहीं कांग्रेस की तरफ से NCP नेता शरद पवार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे। इन तीनों नेताओं का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की संभावित लिस्ट में शामिल है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम नहीं है।
पढ़िए- कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस पार्टी में खुशी की लहर
कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार में हिस्सा लेंगे, लेकिन उनकी मां और यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी चुनाव प्रचार से दूर रहेंगी। तो वहीं इन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल होने से भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है।
फोटोः फाइल
--Advertisement--