img

लखनऊ ।। बीते कल को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई। इसमें सभी पार्टी के उम्मीदवार अपनी अपनी तकदीर आज़मा रहे थे। लेकिन जिस तरह से दिन ढलता गया उस तरह से कई वोटिंग बूथों से EVM में गड़बड़ी एंव जनता के नाम वोटिंग लिस्ट से गायब होने खबर आज की तरह फैल गई। हाल ये था कि VIP लोगों तक के नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं थी। इसी को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज Tweet कर योगी सरकार पर निशाना साधा।

पढ़िए- आज़म खान ने कहा, हम मानते हैं कि राम-सीता और कृष्ण हमारे पूर्वज थे, लेकिन…

www.upkiran.org

उन्होंने अपने Twitter अकाउंट से Tweet में लिखा है कि ‘जब सांसद, मंत्री, मेयर तक के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं, तब आम जनता से वोट डालने की अपील का क्या फायदा। इसे सुधारना ही होगा, नहीं तो जो उंगलियां वोट देने के बाद शान से उठायी जाती हैं, वो सरकार की मंशा पर उठने लगेंगी। चुनावी प्रक्रिया में विश्वास लोकतंत्र की सबसे बड़ी जरूरत है।

पढ़िए- अखिलेश यादव ने पिता मुलायम का पैर छूकर दी जन्मदिन की शुभकामना, लेकिन चाचा शिवपाल…

पढ़िए- अपनी फरियाद लेकर मिलने गयी लड़की से जिलाधिकारी ने कर ली शादी

आपको बता दें कि रविवार को देवरिया से बीजेपी सांसद एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के साथ ही यूपी पुलिस के प्रमुख सुलखान सिंह का नाम मतदाता सूची से गायब था।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

ÓñåÓñ« ÓñåÓñªÓñ«ÓÑÇ Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ«Óñ¿Óñ¥ Óñ░Óñ╣ÓÑÇ ÓñÑÓÑÇ Óñ©ÓÑìÓñÑÓñ¥Óñ¬Óñ¿Óñ¥ ÓñªÓñ┐ÓñÁÓñ©, ÓñçÓñ¿ÓñòÓñ«-ÓñƒÓÑçÓñòÓÑìÓñ© ÓñÁÓñ┐Óñ¡Óñ¥Óñù Óñ¿ÓÑç ÓñÑÓñ«Óñ¥ ÓñªÓÑÇ Óñ¿ÓÑïÓñƒÓñ┐Óñ©

--Advertisement--