BJP के इस काम से गुस्से से आग बबूला हुए अखिलेश यादव

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के सीएम योगी के एक फैसले से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुस्से से आग बबूला हुए और उनको लेकर बड़ा बयान दे दिया।

दरअसल, सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार द्वारा लिये गये नोटबंदी व GST जैसे अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाले फैसलों को अपरिपक्व बताया है। उन्होने कहा कि BJP सरकार के फैसलों ने लोगों के काम छीनने का काम किया है।

पढ़िए- …तो इस कारण अखिलेश यादव ने अपनी साइकिल यात्रा की निरस्त

उन्होने कहा है कि नयी नौकरियां देने में ये सरकार अक्षम है, जिसे छिपाने व ध्यान भटकाने के लिए वो बचत के नाम पर नये पद-सृजन व संविदा-कर्मचारी पर रोक व चतुर्थ श्रेणी में नियमित नियुक्तियों को बंद कर रही है।

पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को मिली मजबूती, मायावती की ये शर्त मानने को राजी हुए अखिलेश यादव

योगी सरकार ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिये अनुपयोगी पदों को समाप्त करने के साथ ही चिकित्सा और पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में नये पद सृजित न किये जाने का फैसला लिया है। साथ ही चतुर्थ श्रेणी में नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति न करने का आदेश दिया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब संविदा पर ही रखे जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी व GST जैसे अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाले अपरिपक्व फैसलों ने लोगों के काम छीने हैं और नयी नौकरियां देने में ये सरकार अक्षम है, जिसे छिपाने व ध्यान भटकाने के लिए वो बचत के नाम पर नये पद-सृजन व संविदा-कर्मचारी पर रोक व चतुर्थ श्रेणी में नियमित नियुक्तियों को बंद कर रही है।

फोटो- फाइल

Related News