सीएम योगी के रिपोर्ट कार्ड पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- ढाई कदम भी नहीं चली डबल इंजन की सरकार

img

उत्तर प्रदेश ।। योगी सरकार के ढाई साल के रिपोर्ट कार्ड पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करारा हमला किया है। शुक्रवार उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि डबल इंजन वाले सरकार अपेक्षा के प्रतिकूल बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है। यही कारण है कि ढाई साल में सरकार ढाई कोस भी नहीं चल पाई है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने बताया कि बीते ढाई साल में प्रदेश के अंदर सबसे अधिक हत्याएं हुई है। प्रदेश में पुलिस हिरासत में मौतों का आकड़ा भी बढ़ा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने के पर पेश किए ​गए रिपोर्ट कार्ड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

पढिए- शिवपाल के इस दावे से बढ़ सकती हैं अखिलेश यादव की मुश्किलें, कहा- मुलायम सिंह को….

उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि सूबे की मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार को देख कर लगा था कि अब येां ज्यादा काम होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये सरकार बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रिपोर्ट कार्ड पेश कर झूठा जश्न मना रही है।उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार का कहना है कि अराजकता, लूट घसोट और असुरक्षा के माहौल से प्रदेश को युक्त कराया जबकि मीडिया ने लिख दिया मुक्त कराया। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है। होम डिपार्टमेंट के आंकड़े सरकार से इतर है। कहा कि यूपी का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां बच्चों के साथ घटनाएं न हुई हो।

फोटो- फाइल

Related News