img

लखनऊ ।। यूपी में हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद सपा अब कैराना चुनाव की तैयारियां कर रही है और वह ऐसी कोई भी गलती नहीं करना चाहती जिससे पार्टी को नुकसान व विपक्ष को फायदा हो। इसी बीच चर्चा का है कि अखिलेश यादव का करीबी नेता कैराना चुनाव का उम्मीदवार हो सकता है।

गौरतलब यह है कि सत्ता पर सवार भारतीय जनता पार्टी से कैराना सीट छीनना आसान नहीं है। तो वहीं इसी के चलते सपा अपनी पूरी ताकत झोंक देगी, कैराना सीट हासिल करने के लिए।

पढ़िए- कैराना चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बसपा को दी ये सीख, मायावती को होगा फायदा

खबर के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष अखिलेशा यादव के करीबी डॉ सुधीर पंवार को कैराना सीट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है। डॉ सुधीर ने क्षेत्र में जनता से मुलाकात करना शुरू कर दिया है। तो वहीं भाजपा से क्षेत्र के सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट करीबन तय माना जा रहा
है।

पढ़िए- शिवपाल यादव का ये करीबी नेता भाजपा में हो सकता है शामिल, अटकलें तेज

हालांकि, समाजवादी पार्टी इस सीट के लिए मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है। इसलिए उसने बूथ स्तर की तैयारियां शुरू कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

पढ़िए- लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, सपा इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

तो वहीं इस वजह से पार्टी ने अपने से छिटक चुके अति पिछड़ी जाति के मतदाताओं को रिझाने के लिए उसी समुदाय के नेताओं को चुनावी तैयारियों में लगा दिया है। इसके साथ ही मायावती के साथ गठबंधन को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। तो वहीं उम्मीदवार के चयन पर भी फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है।

फोटोः फाइल

--Advertisement--