March में 6 दिनों तक देश के सभी बैंक रहेंगे बंद, कर लें कैश की व्यवस्था

img

नई दिल्ली ।। March में बैंक 1 नहीं, 2 नहीं, बल्कि 6 दिन तक बंद रहेंगे। इसलिए आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छुट्टियों के चलते ATM में कैश की किल्लत भी हो सकती है। इसलिए आप पहले ही अपना कार्य निपटा लें ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। आइए जानते हैं March में किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।

10 March और 17 March को रविवार है और हर रविवार की तरह इस दिन भी बैंक बंद रहेगा। इसलिए यदि आपको बैंक का कोई भी काम हो तो उसे निपटा लें वरना बाद में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़िए- पाकिस्तान पर हवाई हमले को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- Pak सुबह…

21 March को हिंदुओं का महापर्व और रंगों का त्योहार होली है। ये वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। होली के दिन हिंदुस्तान के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए उस दिन आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

23 March को महीने का चौथा शनिवार है। हर महीने की तरह March में भी चौथे शनिवार को हिंदुस्तान के बैंक बंद रहेंगे। उससे अगले दिन यानी 24 और 31 March 2019 को रविवार है। इसलिए इन तीनों दिन हिंदुस्तान के तमाम बैंक बंद रहेंगे।

फोटो- फाइल

Related News