img

नई दिल्ली ।। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा 3जी, 4जी कनेक्शन पर किया गया मजाक चर्चा का विषय बना हुआ हैं। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर मजाक-मजाक में कहा कि हमारे समय पर 3जी, 4जी नहीं हुआ करते थे ।

पढ़िए-इस मशहूर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, कहा- मेरे साथ सोना चाहता था ये डायरेक्टर

“हमारे समय में तो सिर्फ गुरुजी, पिताजी, माताजी होते थे.. एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था।” बिग बी के इस मजाक पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा, “क्या बात कह दी सर।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बिलकुल सही।” अमिताभ इन दिनों ‘स्ये रा नरसिम्हा रेड्डी’, ‘ब्रह्मपुत्र’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘चेहरे’ फिल्म में काम कर रहे हैं।

--Advertisement--