उत्तराखंड ।। असम के तिनसुकिया जिले में बड़े उग्रवादी हमले की खबर सामने आई है। यहां उग्रवादियों ने 5 लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला उग्रवादी संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने किया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ममता ने इस घटना को बंगाली मूल से जोड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने घटना को लेका केंद्र बने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) पर भी निशाना साधा है। वहीं, उल्फा ने इस घटना में अपना हाथ होने साफ इनकार किया है। उल्फा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है।
पढ़िए- सुब्रत रॉय पर नया संकट, सेबी को 14 हजार करोड़…
पुलिस के अनुसार यह घटना तिनसुकिया के खेरोनी गांव में ढोला-साड़िया पुल के पास घटी। घातक हथियारों से लैस हमलावरों का गिरोह यहां पहुंचा और रात करीब 8 बजे घटना को अंजाम दिया। हमलावरों ने 5 से 6 लोगों को उनके घरों से निकाला और अंधाधुंध गोली बरसा दी।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमले का शक उल्फा (इंडिपेंडेंट) गुट पर जाहिर की है। वहीं, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने इसको निर्दोष लोगों की हत्या बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सीएम सोनोवाल ने कहा कि इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सोनोवाल ने राज्य के मंत्री केशव महंत और तपन गोगोई को पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)