37 की उम्र में ही 4 बच्चों की मां बन गई थीं ये अभिनेत्री, फ्लॉप होते ही बनी करोड़पति

img

उत्तराखंड ।। मिस इंडिया रह चुकीं सेलिना जेटली 24 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगी। मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद सेलिना ने बॉलीवुड में एंट्री जरूर की लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं।

सेलिना फिल्मों से ज्यादा अपने लुक की वजह से ज्यादा चर्चा में रहीं। यहां तक कि चार बच्चों की मां बनने के बाद भी खुद को काफी मेंटेन किया हुआ है। 7 साल बाद सेलिना जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली हैं। इस बीच सेलिना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा किया।

पढ़िए- बॉलीवुड में एक और आलिया की एंट्री, सोशल मीडिया की है स्टार, देखिए तस्वीरें

सेलिना जेटली ने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए किया था। सेलिना ने इंटरव्यू के दौरान कहा – ‘कोलकाता में एक गे मेकअप आर्टिस्ट मेरा बिल्कुल मां जैसा ध्यान रखते थे। वह मेरे मॉडल के तौर पर मेरे स्ट्रगल के दिन थे। इस दौरान मैं एक गे आदमी के साथ रिलेशनशिप के सदमे में थीं। वह अधेड़ उम्र का था और मेरी उम्र महज 16 साल थी। उस समय कुछ लोगों की बेवक्त मौत ने मुझे बदल दिया था।’

सेलिना ने इंटरव्यू में कहा – ‘तब मुझे समझ में आया कि सबको यह हक है कि वह किसके साथ रहे।’ सेलिना आखिरी बार साल 2011 में थैंक यू फिल्म में नजर आई थीं। इसके बाद सेलिना ने 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली। एक इंटरव्यू के दौरान सेलिना ने अपने और पीटर के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए थे।

सेलिना ने कहा पीटर और उनकी मुलाकात पहली बार साल दुबई में हुई थी। सेलिना उस वक्त दुबई में भारतीय फैशन ब्रांड के स्टोर को लांच करने गई थीं। यह लव एट फर्स्ट साइट था। अगस्त साल 2010 में वह मेरे माता-पिता से मिलने आए। उसी दिन हम लोगों की सगाई हो गई थी। सेलिना और पीटर के चार बच्चे हैं। साल 2012 में उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिनका नाम विराज और विंस्टन है। इसके बाद साल 2017 में दोबारा मां बनीं और फिर से उन्हें जुड़वा बच्चे हुए।

सेलिना जेटली 7 साल बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। सेलिना ‘अ ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष: सीजन्स ग्रीटिंग्स’ फिल्म के जरिए दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक देने को तैयार है। इंटरव्यू के दौरान कमबैक फिल्म की बात करते हुए सेलिना ने कहा – ‘मैं काफी समय से ऐसी कहानी ढूंढ रही थी जो मुझे एक परफॉर्मर के तौर पर उत्साहित करे। रितुपर्णो हम सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत थे।’

फोटो- फाइल

Related News