आजम खान ने अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- घटना के पीछे क्या थी असल वजह

img

उत्तर प्रदेश ।। रामपुर में सपा नेता आजम खान ने अमृतसर भीषण ट्रेन हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को इस हादसे में शिकार हुए मृतकों और पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए। सपा विधायक ने कहा कि इस हादसे के पीछे असली वजह क्या है उस पर पूरे देश को विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा आखिर वहां रेलवे फाटक क्यों नहीं था और ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज क्यों थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच तो होगी, लेकिन जांच से जिंदगियां वापिस नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि आए दिन रेलवे क्रॉसिंग पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। ऐसे में एक भी जान जाती है तो पूरी मानवता का नुकसान होता है। इस तरह की लापरवाही को उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सिस्टम का फेल होना भी बताया है।

पढ़िए- अब BJP नेता के होटल में महिला ने दारोगा को जमकर रौंदा, वीडियो वायरल

बता दें अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए। ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ। मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है। इससे पहले अमृतसर के प्रथम उपमंडलीय मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने 58 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि कम से कम 72 घायलों को अमृतसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो- फाइल

Related News