नई दिल्ली ।। फिल्मी दुनिया में कई ऐसी हॉट अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है और अपने रास्ते खुद बनाए हैं। नीना गुप्ता ने जब बिना शादी के मां बनने का फैसला लिया तो वो अपने करियर के पीक पर उस वक्त थीं और ऐसे समाज का हिस्सा थीं जहां इस बात को स्वीकार कर पाना लोगों के लिए बेहद मुश्किल था।

इसके बाद कई अभिनेत्री द्वारा बिना शादी प्रेग्नेंसी को एक्सेप्ट किया गया। लेकिन बच्चा पैदा होने से पहले शादी कर घर भी बसा लिया गया। बता दें इसी लिस्ट में नाम जुड़ा है बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री नेहा धूपिया का। जो कि आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है।
पढ़िए-अपने पहले गाने के लिए रानू मंडल को मिली इतनी बड़ी रकम, जानकर हिल जाएंगें आप
नेहा आज अपना 39वां बर्थडे देश से बाहर सेलिब्रेट कर रही हैं। नेहा अपने पति के साथ जन्मदिन को खास बनाने के लिए कुछ दिनों पहले ही मालदीव रवाना हो गईं हैं। अभिनेत्री द्वारा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की गई थी। साल 1994 में मलयालम फिल्म ‘मिन्नरम’ में पहली बार वे पर्दे पर देखने को मिली।
अभिनेत्री द्वारा इसके बाद साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया गया था और बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने इसके बाद एंट्री ली। नेहा को उनकी फिल्म ‘जूली’ के बोल्ड किरदार के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। यहां तक कि नेहा के फादर भी उनके फिल्मी करियर से नाखुश थे।
अभिनेत्री ने फिल्म ‘शीशा’, ‘ क्या कूल हैं हम,’ ‘हे बेबी,’ ‘दस कहानियां,’ ‘रामा रामा क्या है ड्रामा,’ ‘दे ताली,’ ‘सिंह इज किंग,’ ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी कई नामी फिल्मों में भी काम किया है। नेहा की निजी लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही है।
अभिनेत्री नेहा के शो में पति अंगद ने एक खुलासा किया था कि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं और साथ ही उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने और नेहा ने ये बात अपने मां-बाप को बताई थी तो उन्हें बहुत ‘डांट’ भी पड़ी थी। जबकि अंगद ने ये भी कहा कि कैसे नेहा ने उन्हें इस खबर के मिलते ही घर से बाहर निकाल दिया था।

_156104619_100x75.jpg)

_720449433_100x75.jpg)
