img

उत्तराखंड ।। अफगानिस्तान देश की कैपिटल काबुल में बुधवार को बड़ा बम ब्लास्ट हुआ। ये विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। आसमान में धुएं की चादर देखी गई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर कई दुकानों के शीशे भी टूट गए। इस घटना में 95 लोग घायल हो गए हैं। अभी तक किसी के भी मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के मुताबिक, ब्लास्ट पश्चिमी काबुल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ब्लास्ट पुलिस मुख्यालय को निशान बनाकर किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

पढ़िए-धारा 370- पीएम इमरान ने फिर बुलाई हाई लेवल बैठक, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव

सरकार के ऑफिशियल बयान के मुताबिक, काबुल के पश्चिम में ये धमाका एक कार बम ब्लास्ट था, जिसने पुलिस जिले 6 मुख्यालय को निशाना बनाया। वहीं नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के मुताबिक, काबुल के 2 भागों में स्पेशल ऑपरेशन समाप्त हुआ है। इसमें दो लड़ाकों की मौत हो गई है।

फोटो- फाइल

--Advertisement--