Aam Aadmi Party को मिला बड़ा झटका, CBI के निशाने पर हैं ये मंत्री

img

नई दिल्ली ।। Aam Aadmi Party के बीस विधायकों के अयोग्‍य घोषित किए जाने के मामले के बाद अब पार्टी के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है।

एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, CBI ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और उन कंपनियों जहां वह निदेशक थे, कथित रूप से संबंधित लगभग 2 करोड़ रुपये की बैंक जमा पर्चियां और संपत्ति दस्तावेज बरामद किए हैं।

पढ़िए- सरकार पर भड़के बीजेपी कार्यकर्ता ने मंत्री को सरेआम लताड़ा, कहा इससे बेहतर तो पिछली…

तो वहीं, Aam Aadmi Party की ओर से उसके नेता दिलीप पांडे ने कहा है कि यह BJP द्वारा सत्‍येंद्र जैन की छवि को खराब किए जाने का नया प्रयास है। उन्‍होंने एक Tweet में यह बात की और कुछ जानकारियों साझा कीं।

पढ़िए- …केजरीवाल समेत इतने लोगों को मिली राहत

तो वहीं अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने इस पर कहा कि अब BJP ने यह नया षड्यंत्र रचा है। जिन काग़ज़ों का ज़िक्र CBI कर रही है, वो सारे काग़ज़ सत्‍येंद्र जैन CBI को ख़ुद से दो बार दे चुके हैं और पिछले कई सालों की इनकम टैक्स रिटर्न में घोषित की गई है।

आपको दें कि अब तक BJP सत्येंद्र के ख़िलाफ़ अन्य मामलों में कुछ नहीं निकाल पाई। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को अभी तक High Court से सत्‍येंद्र के ख़िलाफ़ दायर अन्य मामलों में लगातार फटकार लगी है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç 3 Óñ©Óñ¥Óñ▓- ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑìÓñ»ÓñòÓñ░ÓÑìÓññÓñ¥ÓñôÓñé ÓñöÓñ░ Óñ£Óñ¿ÓññÓñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñûÓÑüÓñÂÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ▓Óñ╣Óñ░, Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ┐Óñ¿ Óñ©Óñ¥Óñ«Óñ¿ÓÑç ÓñåÓñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ©ÓñéÓñòÓñƒ

 

Related News