img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ ।। अभी अभी कांग्रेस को बड़ा मिला बड़ा झटका, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रिजवान जहीर ने इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें कि रिजवान जहीर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए त्यागपत्र में कहा है कि वह सितम्बर 2016 में पार्टी से जुड़े़ थे। लेकिन लगभग 18 महीने के दौरान उन्होंने खुद को बिल्कुल उपेक्षित महसूस किया, जिससे उपजी हताशा के कारण वह खुद को कांग्रेस से अलग करना चाहते हैं।

पढ़िए- राजद अध्यक्ष लालू के बेटे तेजस्वी यादव करेंगे शादी, लेकिन पहले…

उन्होंने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहे हैं। तो वहीं अटकलें लगाई जा रही है कि रिजवान जहीर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते है और पार्टी में भी चर्चाएं जोरों पर है।

पढ़िए- राज्यसभा सभा चुनाव परिणाम से तय होगी 2019 की रूप-रेखा, BSP…

आपको बताते चलें कि पूर्व में बलरामपुर सीट से 2 बार सपा के विधायक रह चुके जहीर ने बताया कि वह करीब डेढ़ लाख लोगों के साथ कांग्रेस से जुड़े़ थे, लेकिन उन्हें किसी जिम्मेदारी के लायक नहीं समझा गया। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके अगला कदम तय करेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ- ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ ÓñòÓñ«Óñ¥Óñ¿, ÓñàÓñ¼ Óñ»Óñ╣ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò ÓñªÓñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñÅÓñùÓñ¥ Óñ£ÓÑÇÓññ

--Advertisement--