img

Lucknow ।। राजधानी लखनऊ में घूस लेते हुए गिरफ्तार एक दारोगा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आ रहा है। भ्रष्टाचारी दोरागा का गिरफ्तारी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

दरअसल, PGI थाने के वृन्दावन कालोनी में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी सुरेश चौरसिया के खिलाफ प्रापर्टी से जुड़े विवाद में मंजुला द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच दरोगा संकटा प्रसाद को दी गई थी।

पढ़िए- मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, कहा CCTV फुटेज में…

संकटा प्रसाद ने जांच के दौरान मामले को रफा दफा करने के लिए तीस हज़ार रूपये मांगे। कारोबारी ने बीस हज़ार रूपये देने के बाद बाकी रकम बाद में देने का वादा किया व Anti Captions Department को शिकायत कर दी। मंगलवार को तय समय पर बुलाकर दारोगा को 20 हज़ार रूपये दिए गए और इसी दौरान Anti Captions Department की टीम ने दारोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया। देखिए वीडियो-

वीडियो सोशल मीडिया

इसे भी पढ़िए

Breaking news – ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ«ÓÑîÓññ ÓñòÓÑç ÓñòÓñ¥Óñ░ÓñúÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñíÓÑçÓñÑ Óñ©Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓñ┐Óñ½Óñ┐ÓñòÓÑçÓñƒ

--Advertisement--