मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, कहा CCTV फुटेज में…

img

खबरों की Updated पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें


नई दिल्ली ।। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ थप्पडकांड के मामले में आरोपी विधायकों की जमानत याचिका पर दिल्ली के एक कोर्ट में सुनवाई हुई।

तो वहीं सोमवार (आज) को पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि सीएम केजरीवाल के बंगले से जांच के दौरान जो CCTV जब्त किए गए और उनसे छेड़छाड़ की गई हैं। तो वहीं CCTV को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। दूसरी तरफ, कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों की बेल पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

पढ़िए- इस BSF जवान के साथ लगातार हो रही हिंसा कहा सीमा पर नहीं अपने गांव में जाने से लगता है डर

आपको बता दें कि Aam Aadmi Party के विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने 19 February को केजरीवाल के बंगले पर हुई बैठक में सीएस के साथ मारपीट की। अरेस्ट के बाद आरोपों MLA ज्यूडीशियल कस्टडी में हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिकअनुसार, एडिशनल डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कोर्ट में कहा है कि जिस बैठक में मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई, वो सीएम के बंगले के कैंप कार्यल में नहीं बल्कि ड्रॉइंग रूम में हुई थी। जांच के दौरान मुख्यमंत्री आवास से जब्त किए गए CCTV के साथ छेड़छाड़ की गई थी, उनकी टाइमिंग अलग थी।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव के करीबी मुस्लिम नेता ने उगला जहर, कहा मैं…

पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास में 21 कैमरे लगे थे, जिनमें से 14 सही कार्य कर रहे थे और 7 में रिकॉर्डिंग बंद मिली। मुख्य सचिव से जिस जगह मारपीट हुई, वहां कोई कैमरा नहीं लगा था। 21 CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग और हार्ड डिस्क जब्त की गई। सभी कैमरों के टाइमर 40 मिनट पीछे थे। फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर ही हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬ÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ¿ÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ½ÓÑêÓñ©Óñ▓Óñ¥, ÓñàÓñ¼ Óñ╣Óñ░ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ«ÓÑÇÓñƒÓñ┐ÓñéÓñù Óñ«ÓÑçÓñé…

Related News