img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

नई दिल्ली ।। बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने वाला है। ये भूचाल BJP और सीएम नीतीश के खेमे के लिए सरदर्द का विषय बनता जा रहा है।

 

दरअसल, पार्टी के खिलाफ काफी समय से बागी रुख अपनाए हुए BJP के कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा लालू से मिलने के बाद अब उनके परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। जिसके कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट हटाया तो राजा भैया ने खोला राज, कहा…

पढ़िए- घर से लेकर जेल तक, इस तरह ये बेटी लालू का इस तरह कर रही समर्थन

लालू के परिवार से BJP के कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने इसे निजी और पारिवारिक मुलाकात बताया। तो वहीं करीबी सूत्रों का कहना है कि शत्रुध्न सिन्हा ने लालू के पारिवारिक संबंध होने के कारण उनके परिवार से मुलाकात की।

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की राजनीति में BJP का बड़ा चहरा हैं। तो वहीं कुछ समय से वो मोदी सरकार के खिलाफ बागी रुख अपनाए हुए हैं लालू यादव और उनके परिवार से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं।

पढ़िए- राजद अध्यक्ष लालू के बेटे तेजस्वी यादव करेंगे शादी, लेकिन पहले…

इससे पहले शत्रुध्न सिन्हा ने शनिवार को रांची स्थित एम्स अस्पताल जाकर लालू यादव से मुलाकात की थी और उनका हाल चाल जाना था। लालू चारा घोटाला मामले में पिछले कई दिनों से जेल में बंद हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ ÓñòÓÑç ‘ÓñÂÓññÓÑìÓñ░ÓÑé’ Óñ¿ÓÑç Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ©ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥ÓñòÓñ¥Óññ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ£Óñ¿ÓññÓñ¥ ÓñòÓñ¥…

--Advertisement--