img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी ने गत शुक्रवार को कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर के राज्यों के संतुलित विकास के लिए लिए उनकी ओर विशेष ध्यान दे रहा है। मोदी यहां सीएम एन. बिरेन सिंह की अगुवाई में Bharatiya Janata Party के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर एक सभा में बोल रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि विकासपरक परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था कायम करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, पारदर्शिता लाने और स्थायित्व कायम करने में भाजपा की अगुवाई में प्रदेश सरकार सफल रही है।

पढ़िए- पीएम मोदी को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर महानायक अमिताभ बच्चन ने लगाए इस तरह ठहाके

पढ़िए- पीएम मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली गोरखपुर में देंगे वोट, पढ़िए खबर

इसके आगे आपको बता दें कि मोदी ने यहां कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें लुवांगशंगफाम क्रिकेट मैदान में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे मणिपुर के प्रतिभासंपन्न युवाओं को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी यहां पहुंचे थे। मोदी ने कहा वह इस बात से प्रसन्न हैं कि केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्वोत्तर के 200 दौरे किए हैं।

पढ़िए- NDA के इस सहयोगी दल के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को दी चेतवानी, कहा नहीं मिला न्याय तो…

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इंडियन रिजर्व बटालियन की दस बटालियन शुरू करने को अंतिम रूप दे दिया जा रहा है जिनमें से 2
मणिपुर में होंगी। इनमें 2,000 युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñøÓñ¥ÓññÓÑìÓñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ£ÓÑêÓñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑÇ Óñ£ÓÑçÓñ¼ Óñ░ÓñûÓñ¥ Óñ½ÓÑïÓñ¿ ÓñÁÓÑêÓñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑÇ Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ ÓñºÓñ«Óñ¥ÓñòÓñ¥, ÓñëÓñ©ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª…

--Advertisement--