खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
Allahabad ।। बुंदेलखंड के गरीबों को सस्ता भोजन देने की योजना पर मुख्य सचिव द्वारा कोई जानकारी न देने पर इलाहाबाद High Court ने नाराजगी व्यक्त की। High Court ने 12 March को हलफनामा दाखिल कर स्थिति स्पष्ट करने का नियार्देश दि है।
आपको बता दें कि यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल व न्यायमूर्ति शशिकान्त की खंडपीठ ने बुंदेलखंड High Court अधिवक्ता संघ की जनहित याचिका पर दिया है।
पढ़िए- इस यादव अध्यक्ष ने दी योगी सरकार को धमकी, कहा नेता जी से…
High Court ने पूछा है कि लखनऊ में सरकार किस कानूनी योजना से 5 व 10 रूपए में गरीबों को भरपेट भोजन दे रही है और बुंदेलखंड के गरीबों को ऐसी सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती।
पढ़िए- लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस कर सकती है सपा प्रत्यासियों का समर्थन, बैठक शुरू
सरकार संसद में सब्सिडी दे रही, बुंदेलखंड में सस्ते भोजन की योजना क्यों नहीं? High Court ने कहा कि सरकार सब्सिडी बंदकर गरीबों के लिए सस्ते दर पर भोजन की योजना क्यों नहीं लागू करती है।
तो वहीं कोर्ट ने मुख्य सचिव को सरकार की ऐसी योजना पर अपना मत रखने का समय देते हुए अगली सुनवाई की 12 March को तय की है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--