कपिल देव और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों से हो रही है इस खिलाड़ी की तुलना, World Cup में कर सकता है बड़ा धमाका

img

नई दिल्ली ।। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1983 में टीम इंडिया को पहला World Cup जिताने और इसके 28 साल बाद ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2011 में भारत को फिर से चैंपियन बनाने में जो कारनामा किया था वही कारनामा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड की जमीन पर होने वाले World Cup में कर सकते हैं।

कपिल, युवराज और पांड्या तीनों ही जबरदस्त ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले के साथ टीम को अकेले अपने दम पर जीत दिला सकते हैं। कपिल ने 1983 के World Cup में अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था जबकि 2011 के World Cup में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने युवराज ने टीम इंडिया को फिर से विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। जो काम कपिल और युवराज ने किया था वही काम करने की क्षमता मुंबई के ऑलराउंडर पांड्या में मौजूद है।

पढ़िए-इंग्लैंड में नहीं खेला एक भी मैच, ये खिलाड़ी India को कहीं हरा ना दे World Cup!

एक सर्वे में 50 फीसदी से ज्यादा भारतीयों ने पांड्या के लिये कहा है कि वह इस World Cup में टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। World Cup 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है और भारत का World Cup में पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका से होगा।

अब से दो साल पहले इंग्लैंड की जमीन पर हुयी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 43 गेंदों पर चार चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली थी लेकिन उनके रन आउट होने के बाद भारत की उम्मीदें टूट गयीं।

पढ़िए-पुलवामा में CRPF जवानों पर आतंकियों ने फिर किया हमला, बिछ गई लाशें

25 वर्षीय पांड्या भारत के लिये तीनों फार्मेट में खेलते हैं। 16 अक्टूबर 2016 को अपना वनडे पदार्पण करने वाले पांड्या ने अब तक 45 वनडे में 731 रन बनाने के अलावा 44 विकेट भी हासिल किये हैं। वह टीम के लिये तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर की वही भूमिका निभा सकते हैं जो कपिल ने 1983 में निभाई थी।

फोटो- फाइल

Related News