विश्व कप को लेकर सबसे बड़ा सर्वे, भारतीय टीम की जीत पर इतने प्रतिशत भारतीयों को विश्वास…

img

नई दिल्ली ।। ऐसे तो क्रिकेट के हर स्वरूप में ऑल राउंडर्स की अपनी उपयोगिता होती है लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में ये और ज्यादा बढ़ जाती है। इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आगामी विश्वकप आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले क्रिकेट से जुड़ी सभी चीजों के लिए डिजिटल गंतव्य बनी ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपने फैनटास्टिक सर्वेक्षण के तीसरे संस्करण के नतीजों की घोषणा की।

सर्वे के अनुसार, टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के प्रशंसकों की संख्या बहुत बढ़ी है और सर्वेक्षण में शामिल लगभग आधे प्रतिभागियों को लगता है कि इस वर्ल्ड कप में पांड्या टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का (ट्रंप कार्ड) साबित होंगे।

पढ़िए-पुलवामा में CRPF जवानों पर आतंकियों ने फिर किया हमला, बिछ गई लाशें

इस सर्वेक्षण में मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, पटना और जयपुर सहित भारत के 200 शहरों में सभी आयु वर्ग के करीब 2420 प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए।

91 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय इस बात से खुश हैं कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ व पूर्व कप्तान धोनी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। वहीं, दूसरी तरफ 64 प्रतिशत से ज्यादा प्रतिभागियों को इस बात का मलाल है कि अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ डीविलियर्स का जलवा देखने को नहीं मिलेगा।

सर्वेक्षण के मुताबिक, 71 प्रतिशत प्रतिभागियों को लगता है कि टीम इंडिया खिताब जीतकर अपने घर आएगी। हालांकि 28 प्रतिशत का मानना है कि टीम इंडिया को शायद फाइनल में हार का सामना करना पड़े।

फोटो- फाइल

Related News