भाजपा प्रत्याशी ने की थी पूर्व आर्मी कैप्टन की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

img

श्रीनगर ।। जम्मू कश्मीर में पुलिस ने पूर्व आर्मी कैप्टन की हत्या के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के एक उम्मीदवार को गिरफ्तार किया। बीजेपी के इस उम्मीदवार ने डोडा जिले की जोड़ा पंचायत सीट पर सरपंच का चुनाव लड़ा था। जिसे वो हार गया था।

पुलिस के अनुसार उनकी मौत भाजपा उम्मीदवार रहमतुल्ला बट्ट के समर्थकों के कारण हुई थी। पुलिस का कहना है कि बट्ट के समर्थकों की तरफ की गई पत्थरबाजी में घायल होकर ही उनकी मौत हुई।

पढ़िए- 26/11 आतंकी हमला- 4 गोलियां खाकर इस शख्स ने बचाई थी 150 लोगों की जान, सामने खड़ी थी मौत

इसलिए पुलिस ने उसे और उसके साथी ही पांच और लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

गौरतलब है कि जिस पत्थरबाजी में पूर्व सेना कप्तान की हत्या हुई उसी घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घयलों में से दो लोगों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। इनमें होशियार सिंह, स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और धीरज कुमार घायल हुए हैं।

इन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के परिजनों ने पूर्व आर्मी कप्तान के शव के साथ डोडा-किश्तवाड़ रोड पर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला। परिजनों को बाद में पुलिस ने जांच की सांत्वना देकर किसी तरह शांत कराया और उन्हें रास्ते से हटाया गया।

फोटो- फाइल

Related News