लखनऊ ।। 2 कैबिनेट मंत्रियों और 4 विधायकों वाले मथुरा में नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा शॉक लगा है। यहां बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली पार्षद की सीट पर अब कांग्रेस का कब्जा हो चला है।
www.upkiran.org
दरअसल यूपी के मथुरा जिले में बीजेपी के 4 विधायक जीतने के पश्चात यहां बीजेपी का परचम लहरा रहा है और योगी सरकार में 2 कैबिनेट मंत्री भी मथुरा जिले के ही हैं। ऐसी स्थिति में निकाय चुनाव से पूर्व ही सीट गंवाना पार्टी के लिए गलत साबित हो सकता है।
पढ़िए- सात माह में 10 लाख पीएम आवास बनाने का दावा, बालू कहाँ से आया के सवाल पर मंत्री ने साधी चुप्पी
आपको बता दें कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम के लिए पहली बार चुनाव हो रहा है। यहां वार्ड नं 64 में कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। बीजेपी ने अपने गढ़ वाली इस सीट पर उम्मीदवार उतारा ही नहीं था।
पढ़िए- निर्भया-कांड: पीड़िता की माँ ने राहुल गाँधी को बोला…THANK YOU…बेटा बन गया पायलट
शुक्रवार कल को वार्ड नं 64 से समाजवादी प्रत्याशी अजय की ओर से नामांकन पत्र वापस लेने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी ध्रुवनारायण निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। तो वहीं शहर के बीच बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इस वार्ड से बीजेपी का नामांकन ही दाखिल नहीं किया गया था। नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव से पूर्व ही बीजेपी की यह पहली करारी शिकस्त है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--