लखनऊ ।। देश में मोदी सरकार फिर बनाने को लेकर BJP गठबंधन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से दोबारा बात कर सकता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश के बीच होने जा रहे गठबंधन से BJP के साथ-साथ उसके सहयोगी दल भी काफी परेशान नजर रहे हैं।
पढ़िए- बाबा साहेब का नाम बदले जाने को लेकर मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा…
पढ़िए- गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने शुरू की कवायद, यहां पार्टी संगठन में भारी फेर-बदल
सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार में मंत्री और RPI के नेता रामदास अठावले ने कहा है कि वो अभी से योजना बना रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो BJP की सरकार बनाने के लिए मायावती से बातचीत को तैयार हैं।
केंद्र में सरकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक सीटें जरूरी हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं। लेकिन सपा-बसपा के मिल जाने से यूपी में वोटों का अंकगणित बदल गया है और दोनों पार्टियों का वोटबैंक BJP पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।
_1386645315_100x75.png)
_873508627_100x75.png)
_1498535833_100x75.png)
_739000789_100x75.png)
_1466260918_100x75.png)