नई दिल्ली ।। महिलाओं को इज्जत देना सलमान खान बखूबी जानते हैं। सलमान खान को फिल्म जगत का सुल्तान और दबंग ऐसे ही नहीं कहा जाता सलमान खान की फिल्में 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है साथ ही साथ उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और महिलाओं की इज्जत करना बहुत ही नेक कार्य है।

भाईजान हमेशा से ही महिलाओं की इज्जत करते आए हैं और वह हमेशा ही पारिवारिक फिल्में बनाते हैं। इसीलिए उन्होंने ये भी फैसला किया था कि मैं अपनी फिल्म में कभी भी Kissing सीन नहीं करेंगे सलमान खान और अभी तक सलमान खान ने अपनी किसी भी फिल्म में Kissing सीन नहीं किया है।
पढ़िए- रैंप पर अप्सरा बनकर उतरीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, होश उड़ा देगी हॉट तस्वीरें

इसके बजाय सलमान खान जब किसी भी सेलिब्रिटी के साथ हग करते हुए या गले मिलते हुए पाए जाते हैं तो वह उनके बैंक पर कभी भी हाथ नहीं लगाते वह अपनी हमेशा मुट्ठी बंद रखते हैं कई बार अपने तस्वीरों में देखा होगा।
_456693889_100x75.png)
_957947125_100x75.png)
_1353941928_100x75.png)
_105359214_100x75.png)
_1376517040_100x75.png)