यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
नई दिल्ली ।। Bollywood में बहुत से ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में लोगों को शायद ही मालूम हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाऐंगे।

आपको बता दें कि ये किस्सा कोई आम हीरो का नहीं बल्कि Bollywood के सहनशा अमिताभ बच्चन और Bollywood अभिनेत्री स्मिता पाटिल से जुड़ा हैं। Bollywood में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन की एक अलग ही जगह है जो कि अब कोई नहीं ले सकता है।
पढ़िए- IAS के इंटरव्यू में पूछा गया कि किस सिचुएशन में लड़का 20 से 25 मिनट में थक जाता है, तो लड़की ने दिया ये जवाब…
पढ़िए- ये 4 अभिनेत्रियां फिल्मों में नहीं करती ये गंदा काम, फिर भी लाखों दिलों…
अगर इन दोनों के फिल्मों पर नजर डाली जाए तो देखने को मिलेगा की इनकी हर एक फ़िल्म में कुछ न कुछ अलग था और इसी वजह से इन दोनों ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। लेकिन इन दोनों के साथ एक ऐसी भी घटना हुई जिससे स्मिता रात भर रोती रही थी। साल 1982 में जब नमक हलाल फ़िल्म के लिए गाना ‘अब की रपट जाएं’ को शूट करने के लिए स्मिता मना कर रही थी।

लेकिन जब अमिताभ ने उन्हें इसकी जरूरत के बारे में बताया और काफी समझाने के बाद वह राजी हो गई, फिर उस दशक का सबसे बोल्ड गाना शूट हुआ।
पढ़िए- इन तस्वीरों को देखकर नहीं रूकेगी आपकी हंसी, देखिए तस्वीरें
लेकिन शूटिंग के बाद स्मिता को लगा की उन्होंने कुछ गलती कर दी और उन्हें लगा कि ऐसे सीन्स उनके फैंस पसंद नहीं करेंगे। साथ ही स्मिता ने अमिताभ बच्चन को इतना तक कह दिया था की वह अब एक भी कॉमर्सिअल फिल्म नहीं करेंगी। देखिए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=WlkJtvpcAsU



_2019969366_100x75.png)
