img

डेस्क ।। बच्चों का दिल मासूम और साफ होता है। उसमें ना छल होता है और ना ही कपट होता है। एक बच्चे लोगन ने जिद्द पकड़ ली की वो अपनी माँ से शादी करेगा। अब बालहट के आगे किसकी चलती और यह बच्चे की आखिरी इच्छा समझ कर पूरा परिवार भी साथ दे रहा है। दरअसल, बच्चा कुछ ही दिनों का मेहमान है। जी हां, लोगन जैनेटिक डिसॉर्डर ल्‍यूकोडिस्‍ट्रोफी से पीड़‍ित है और कुछ ही समय का मेहमान है।

आपको बता दें कि इस बच्चे का परिवार लंदन के लिंकनशायर में रहता है। बेटे की इस इच्‍छा को पूरा करने के लिए फेयरीटेल वेडिंग का आयोजन किया गया। मां जोलिएन राजकुमारी बनी और लोगन एक दिन का राजा। शादी ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ की थीम पर थी और यकीनन एक नकली शादी थी। हालांकि, समारोह असल था और इसमें पूरा परिवार, रिश्तेदार व दोस्तों को निमंत्रण मिला।

पढ़िए- बॉलीवुड की इन 4 अभिनेत्रियों को पसंद नहीं है अंडरगारमेंट्स पहनना, तीसरी तो करती हैं बहुत नफरत

शादी में वचन की अलावा बच्चे की मां ने बेटे की सुरक्षा और हमेशा साथ रहने का वादा किया। लोगन की मां जोलिएन के लिए यह पल बहुत भावुक करने वाला था। इस अनोखी शादी में मौजूद सभी मेहमानों की भी आंखें झलक रही थीं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--