img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ ।। मायावती ने मिशन 2019 के चुनाव को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सपा और बसपा का गठबंधन तो तय हो चुका है।अब ताजा निर्णय में मायावती ने सभी विरोधी दलों को लेकर महागठबंधन की बात कही है। चुनावों में हारने के बाद मायावती की बसपा और भी ज्यादा मजबूत हो गई है जिसके कारण अब मायावती खुलकर सामने आने लगीं है और मोदी सरकार को लोकसभा चुनावों में मात देने के लिये की कसर नहीं छोड़ रही है।

mayawati

इसी कड़ी में आज बसपा के पार्टी कार्यलय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में मायावती ने महागठबंधन का फैसला किया है इसके लिए मायावती ने अन्‍य पार्टियों से आगे आने की मांग की है।

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट हटाया तो राजा भैया ने खोला राज, कहा…

पढ़िए- अभीः अभीः बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी नेताओं की बैठक में दिया ये निर्देश, कहा भाजपा…

मायावती का कहना है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा अन्‍य पार्टियों को भी एकजुट होना होगा तभी भाजपा को हराया जा सकता है और मोदी सरकार से सत्‍ता ली जा सकती है।

पढ़िए- मायावती ने किया ये खुलासा, अखिलेश यादव का साथ देने की बात कहने वाले राजा भैया ने…

आपको बता दें कि लोकसभा उपचुनाव परिणाम और राज्‍यसभा चुनाव परिणाम के बाद यह पहली समीक्षा बैठक थी ऐसे में मायावती के आंतरिक मीटिंग में महागठबंधन के लिए तैयार हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि वे जल्‍द ही समाजवादी पार्टी से इस बारे में चर्चा करें।

इसके साथ ही जिन लोगों को लग रहा है कि राज्यसभआ चुनाव की हार के बाद मायावती और अखिलेश की दोस्ती टूट जायेगी। तो मायावती ने लोगों के इरादों पर पानी फेरते हुए मायावती ने अखिलश के साथ गठबंधन करने का एलान करके BJP के लिये सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

PM Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñòÓñ░ÓÑÇÓñ¼ÓÑÇ Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª Óñ¿ÓÑç Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÁÓñ¥Óñ░ Óñ©ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥ÓñòÓñ¥Óññ, Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑï Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓

 

--Advertisement--