यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। Indian Railway में नौकरी के लिए Railway Recruitment
Board (RRB) ने ग्रुप डी में 62,907 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
नियुक्तियां CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के विभिन्न पदों के लिए होनी है। चयनित
उम्मीदवारों का पे-स्केल 18,000 रुपये होगा। भर्तियां विभिन्न राज्यों के लिए होंगी।
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अब आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च से
बढ़ाकर 31 March 2018 कर दिया गया है।
पढ़िए- UPSSSC भर्तियों में हुई धांधली, इन लोगों की जाऐंगी नौकरी
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और National
Entrepreneurship Certificate (NAC) होना जरूरी है। 10वीं पास के साथ
NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI धारक होना अनिवार्य है। इसके साथ
ही आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु 18 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से छूट मिलेगी। SC/ST
उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC उम्मीदवारों को 3 व PWD उम्मीदवारों को 10 साल की
छूट अधिकतम आयु सीमा नियम से मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
(CBT), Physical Exhibition Test (PET) या फिर Document verification के आधार पर होगा।
पढ़िए- BJP मंत्री ने किया एलान अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए क्यों
आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए UR/OBC उम्मीदवारों को 500 रुपये की
एप्लिकेशन फीस भी भरनी होगी। वहीं SC/ST/ X-Serviceman/ PWDs/ महिला/
ट्रांसजेंडर्स/ अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र
250 रुपए होगा।
आवेदन शुल्क आप Internet banking, Debit/Credit कार्ड या SBI चालान के
जरिए भर सकते हैं। आप Online आवेदन कर सकते हैं। Online आवेदन करने के लिए
आपको वेबसाइट www.rrbahmedabad.gov.in पर Log in इन करना होगा।
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--