रिपोर्ट- सुभाष विश्वकर्मा
लखनऊ।। वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने अभिलेखों में हेराफेरी करने वाले उत्तर प्रदेश वन निगम के डिवीज़नल सेल्स ऑफिसर के खिलाफ मामले को गंभीरता से लेते कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं। बता दें कि बहराइच में तैनात वन निगम के वरिष्ठ अधिकारी दविंदर सिंह (परिवर्तित नाम ) पर आरोप है कि उन्होंने विभागीय मिलीभगत करके सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी की है।
www.upkiran.org
शिकायत के अनुसार इस वरिष्ठ अधिकारी ने हेराफेरी करके सरकारी अभिलेखों में अपना नाम देवेंद्र सिंह से बदल कर दविंदर सिंह करवा लिया है और इतना ही नहीं इस अधिकारी ने जन्मतिथि को भी बदलकर 15-06-1954 से 15-06-1964 करवा लिया है।
BREAKING: अभिलेखों में हेराफेरी करके 10 साल नौकरी बढ़वाने वाले वन निगम के DSM का शैक्षणिक रिकॉर्ड मुख्यालय से गायब!
इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता राजेश शर्मा द्वारा मंत्री से इस सम्बन्ध में अभिलेखों सहित एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए प्रकरण की उच्च स्तर से जाँच कराये जाने की मांग की है।
Exclusive: नौकरी बढ़वाने के लिए वन निगम के इस बड़े अधिकारी ने मरे भाई को कर दिया जिन्दा!
शिकायतकर्ता ने दविंदर सिंह( पूर्वर्ती नाम देवेंद्र सिंह) की जॉइनिंग से लेकर 2002 तक की सीनियारटी लिस्ट के साथ-साथ उनका नियुक्ति पत्र भी शिकायतपत्र के साथ संलग्न किया है।
मुलायम सिंह के खिलाफ हुई FIR पर बनी SIT, ये यादव अफसर करेगा जांच
शिकायत के बाद प्रबंध निदेशक ने इस प्रकरण की जाँच के लिये एक वरिष्ठ अधिकारी को पूर्व में अधिकृत भी किया जा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि मामला सिर्फ नाम बदलने तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि नाम के साथ-साथ देवेंद्र सिंह परिवर्तित नाम दविंदर सिंह की जन्मतिथि भी बदल दी गयी।
BSP का ये दिग्गज नेता BJP में हुआ शामिल, इस सीट से लड़ सकता हैं चुनाव
हालाँकि जन्मतिथि को बदले जाने को लेकर देवेंद्र सिंह का कहना है कि इसमें भी विभाग के ही लोगों की गलती है।मामले को मंत्री दारा सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे अधिकारी को सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्रीदेवी की मौत शराब से नहीं बल्कि हुई है हत्या, CCTV फुटेज में…
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सबसे पहले यूपी किरण (upkiran.org) ने खुलासा किया था
http://upkiran.org/exclusive-news-akhilesh-yadav-made-ias-a-year-before-the-birth-anniversary/
--Advertisement--