यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
नई दिल्ली ।। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के औरंगाबाद में उपद्रव के मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर सदन में झूठा वक्तव्य देने का आरोप लगाया।
इस क्रम में उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को ‘झूठों को सरताज’ बताया। राजद नेता ने बुधवार को Twitter पर दो भिन्न-भिन्न वीडियो जारी करते हुए लिखा कि वीडियो देखिए, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अफवाह मियां व झूठों के सरताज सुशील मोदी के कहने से सरेआम सदन को कर्फ्यू पर गुमराह कर रहे हैं।
पढ़िए- PM मोदी के इस करीबी सांसद ने लालू के परिवार से की मुलाकात, पार्टी में हो सकते हैं शामिल
पढ़िए- बीजेपी के ‘शत्रू’ ने लालू यादव से की मुलाकात, कहा जनता का…
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने सदन को सूचित किया कि कर्फ्यू लगा है और गोलीबारी हुई है। लेकिन, सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को गुमराह किया और मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा कि कर्फ्यू नहीं लगा और कोई गोलीबारी नहीं हुई। क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री इतनी गंभीर घटना की भी देख-रेख नहीं करते और ऊपर से सदन में झूठ बोल कर माननीय सदस्यों को गुमराह करते हैं।
पढ़िए- राजद अध्यक्ष लालू के बेटे तेजस्वी यादव करेंगे शादी, लेकिन पहले…
तेजस्वी ने एक अन्य Tweet में लिखा कि सदन में गृह विभाग की मांग पर सरकार का उत्तर चल रहा था। मुझे सूचना मिली कि औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन उपद्रवी आगजनी कर 50 दुकानें जला चुके है। गोलीबारी हुई है, कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार खड़े होकर झुंझलाहट में मेरी पुख्ता सूचना को ही अफवाह बताने लगे।
फोटो- फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--