तेजस्वी ने लालू यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा बीजेपी को…

img

नई दिल्ली ।। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के एलान के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बयान जारी किया है।

उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं कहेंगे। ऊपर की न्यायपालिका में उन्हें आवश्य इंसाफ मिलेगा। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता जी की जान को खतरा है। यह साजिश भाजपा के द्वारा रची गई है।

पढ़िए- राजद अध्यक्ष लालू के बेटे तेजस्वी यादव करेंगे शादी, लेकिन पहले…

पढ़िए- मिशन 2019: सपा का ये नेता जेल में लालू से करेगा मुलाकात, अखिलेश यादव ने 2019 में गठबंधन…

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के चौथे मामले में 14 साल की सजा और 60 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। यह सजा लालू को मिली अब तक की सबसे अधिक सजा है। इसके बाद लालू की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई हैं। लालू के वकील का कहना है कि वह इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे।

आपको बता दें कि लालू को अब तक चारा घोटाला के 4 मामलों में सजा सुना दी गई है। सबसे अधिक सजा दुमका कोषागार मामले में सुनाई गई है। यह मामला 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñòÓñ░ÓÑÇÓñ¼ÓÑÇ MLC Óñ¿ÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ BSP…

Related News