नई दिल्ली ।। श्री देवी की मौत का खुलासा हो गया है। अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार श्रीदेवी की पोस्टपार्टम रिपोर्ट में शराब का अधिक सेवन करने के कारण उनका बैलेंस बिगड़ा जिससे वह बाथटब में जा गिरी। उनका डेथ सार्टिफिकेट जारी कर दिया गया है और उनीक पार्थिव शरीर पारिवराजनों को सौंप दिया गया है।

पढ़िए- भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी के नाम से मशहूर है ये दूसरी…
हालांकि उनके शराब पीने की खबर से कुछ नए सवाल खड़े हो गए हैं कि जब श्रीदेवी की मौत हुई तो उस समय उनके पति बोनी कपूर कहा थे। डेथ सार्टिफिकेट की माने तो उनकी मौत Heart Attack से नहीं बल्कि डूबने से मौत हुई हैं।
खबरों की Updated पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

_598778999_100x75.png)
_377408373_100x75.png)
_345281415_100x75.png)
_1219409993_100x75.png)
_662101937_100x75.png)